चारधाम यात्राः पुलिस नाके लगाकर जांच कर रही रजिस्ट्रेशन व ग्रीन कार्ड

0
242

हरिद्वार 18 मई। उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने के पश्चात यात्रा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है। इस क्रम में विभिन्न नाके पर पुलिस द्वारा रजिस्ट्रेशन व ग्रीन कार्ड चैक किये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार जनपद के नारसन एवं चिड़ियापुर सहित चयनित किए गए बॉर्डर्स पर नियुक्त फोर्स द्वारा वाहनों के कागजात जांच करने के पश्चात चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन एवं ग्रीन कार्ड धारक वाहनों को ही चारधाम यात्रा के लिए बॉर्डर से छोड़ा जा रहा है जिन यात्रियों एवं वाहन द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं की गई है उन्हें आवश्यक जानकारी दी जा रही है। जिससे कि वह भी अपनी यात्रा पूर्ण कर सके। पुलिस की सभी यात्रियों एवं आमजन से अपील की गयी है कि सकारात्मक व्यवस्था बनाने में वह पुलिस का सहयोग करें।