पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में डिस्मेनोरिया जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

0
121

देहरादून 11 मई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में डिस्मेनोरिया जागरुकता कार्यशाला का आयोजन ब्लू क्रॉस प्रयोगशाला लिमिटेड की ओर से प्रतिनिधि श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट एवं मोहित कुमार के द्वारा किया गया। *चुपचाप क्यों सहें* (Why Suffer Silently) कार्यशाला में कक्षा आठवीं व नवीं की छात्राओं की मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं , दुविधाओं एवं जिज्ञासाओं पर आधारित एक वीडियो के माध्यम से जागरुक किया गया। कार्यशाला बहुत सूचनात्मक तथा मार्गदर्शक रही। कार्यशाला में बताया गया कि मासिक धर्म के समय होने वाले कष्ट स्वाभाविक या प्राकृतिक नहीं बल्कि यह बीमारी के लक्षण हैं, जिनका चिकित्सा के माध्यम से निदान एवं उपचार संभव है। अतः मासिक धर्म से जुड़ी प्राचीन अवधारणाओं का खंडन कर इससे जुडी समस्याओं के निराकरण हेतु चिकित्सक से सलाह लेने के लिए मार्गदर्शित किया गया।