पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में गणमान्य अतिथियों का शुभागमन एवं निरीक्षण

0
71

देहरादून 23 अप्रैल । पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में आज माननीय संजय कुमार,आईएएस सचिव, विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, माननीया श्रीमती निधि पाण्डेय आयुक्त के.वि.सं.,श्रीमती रंजना राजगुरु आई.ए एस.अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड शासन,एवं माननीया श्रीमती अजीता लोंग्जम,आई.एफ.एस. संयुक्त आयुक्त (प्रशासन -1), सुश्री केशांग यांगजोंग शेरपा आई.आर.एस.सदस्य सचिव एन.सी.टी.ई.,डाॅ सुकृति रैवानी उपायुक्त,के. वि.एस. देहरादून संभाग , डॉ. मुकल सती राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, ललित मोहन बिष्ट,सहायक आयुक्त,के. वि.एस.देहरादून संभाग, मयंक शर्मा प्राचार्य के.वि.एच.बी.के.न.1 एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण ने विद्यालय प्रांगण में आकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
श्लोक वंदन के साथ अतिथियों का तिलक किया गया। स्काउट गाइड के छात्रों ने हर्षनाद किया और एनसीसी की छात्राओं ने अतिथियों को सलामी दी। उपायुक्त महोदया डॉ(श्रीमती) सुकृति रैवानी ने आयुक्त महोदय श्रीमती निधि पाण्डेय का हरित स्वागत किया। आयुक्त महोदया श्रीमती निधि पाण्डेय जी ने शिक्षा सचिव भारत सरकार श्री संजय कुमार का हरित स्वागत किया।
विद्यार्थियों ने योगासन ,गढ़वाली नृत्य, मोबाइल के दुष्प्रभावों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अतिथियों के मन को मोह लिया।
शिक्षा सचिव संजय कुमार ने अपने संबोधन में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आई.एम.ए.एम. में आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की प्रशंसा की।
सभी अतिथि गणों ने विद्यार्थियों से वार्तालाप किया तथा पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया।अतिथिगण अतिप्रसन्न दिखें। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द जी एवं श्री रमेश चन्द उपप्राचार्य एवं मुख्य अध्यापक श्री एस.के.वर्मा जी के कुशल प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी ।