चुनाव के बाद सीएम धामी ने लिया चाट का स्वाद

0
130

खटीमा 19अप्रेल। चुनावी व्यस्तता के काफी दिन बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम खटीमा बाजार में आमजन के साथ चाट का आनंद लेकर अपनी चुनावी थकान को दूर करते नजर आए, मुख्यमंत्री आज बाजार भ्रमण करते हुए “आगरा चाट भंडार” “बरेली चाट भंडार” पहुंचे और गोल गप्पे और टिक्की और चाट का स्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम के साथ सेल्फी ली सीएम ने भी सभी से हाल चाल जाना और सबके साथ फोटो सेल्फी लेने मे भी कोई गुरेज नही किया। धामी जी के ऐसी ही आदतों से जनप्रिय नेता की छवि को पुख्ता कर रहे हैं।