थानाभवन विधायक अशरफ अली खान के किले पर ईद मिलन समारोह आयोजन

0
161

शामली। विधायक अशरफ अली के आवास पर ईद मिलन समारोह हुआ आयोजित, हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली।
राष्ट्रीय लोकदल थानाभवन विधायक अशरफ अली खान के जलालाबाद आवास किले पर आयोजित ईद मिलन समारोह में भाजपा नेताओं, राष्ट्रीय लोकदल, व खाप चौधरियों ने पहुंचकर ईद मिलन समारोह में भाग लिया एवं एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के कैबिनेट गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी व भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल व राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रसन्न चौधरी जिले व प्रदेश स्तर के नेताओं सहित क्षेत्र के तमाम नेताओं ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य आदि ने समिल्लित होकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर कृष्ण दत्त शर्मा, अभिषेक राणा, चंद्रप्रकाश शर्मा, बाबूराम नायक, रविंद्र गर्ग, शमीम अहमद, सभासद विजय कुमार, सुशील जैन, राजेश सैनी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिर्पोट : सचिन तोमर के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।