ईद के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार

0
145

देहरादून 10 अप्रैल । उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच प्रदेशभर में चटख धूप खिल रही है। जिससे दिन में तपिश बढ़ने लगी है। हालांकि, सुबह-शाम हवा चलने से कुछ राहत है। अगले कुछ दिन पारा चढ़ने से गर्मी बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार आगामी 11 अप्रैल को प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछार और ओलावृष्टि की आशंका है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।