हरदा ने किया कार्यालय उद्घाटन, उमड़ी भारी भीड़

0
114

देहरादून 08 अप्रैल । लोकसभा चुनाव मे हरिद्वार से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और अपने बेटे वीरेंद्र रावत को जिताने के लिए लगातार जनसंपर्क मे जुटे पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत ने सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र मे आईएसबीटी देहरादून के समीप कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमे भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
धर्मपुर से पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल के भाजपा मे जाते ही हरीश रावत ने आज यह दिखा दिया की उनके जाने से जनता को कोई फर्क नही पड़ता है। जनता का प्यार और आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है। इस मौके पर उपस्थित लोगो मे अलग ही जोश देखने को मिला। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ चकराता विधायक प्रीतम सिंह भी उनके साथ थे। भारी भीड के कारण जब हरीश रावत पीछे तक बैठे लोगो को नही देख सके तो मेज के ऊपर खड़े होकर उन्होने सभी का आभार जताया और लोकसभा चुनावों में उत्तराखण्ड की सभी पांचो सीटों पर जीत के लिए जनता से अपील की।