कैराना लोकसभा से इकरा हसन ने प्रस्तावकों के साथ पर्चा भरा

0
211

शामली। कैराना लोकसभा सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने मंगलवार को शामली कलेक्ट्रेट परिसर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया उनके साथ प्रस्तावक के रूप में राशिद अली एडवोकेट, प्रोफेसर सुधीर पंवार, अनिल टीनू ,शेर सिंह राणा और किरणपाल कश्यप शामिल थे। इससे पहले प्रोफेसर सुधीर पंवार सपा की लाल रंग की टोपी पहने हुए थे। इसको लेकर उनकी न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कक्ष के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों से पार्टी की टोपी लगाने को लेकर तीखी नोंक-झोंक हुई। बाद में प्रोफेसर सुधीर पंवार ने टोपी को उतार कर जेब में रख लिया। इसके बाद इकरा हसन नामांकन दाखिल करने न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कक्ष में प्रस्तावकों के साथ पहुंची। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़ी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी को भी 100 मीटर की परिधि के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सिर्फ प्रत्याशी तथा उसके प्रस्तावक ही अंदर प्रवेश कर पा रहे हैं।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।