ऋषिकेश 25 मार्च। होली खेलने के बाद अक्षय नीम बीच पर नहाने पहुंचा। इस दौरान एक महिला को गंगा में डूबने से बचाने के लिए अक्षय ने दोस्तों के साथ गंगा में कूद लगा दी। महिला को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन अक्षय खुद गंगा में डूब गया। तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में होली के दिन नहाने पहुंचे तीन युवक गंगा में डूब गए। एक युवक का शव जल पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि दो युवकों की तलाश जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
तपोवन के नीम बीच पर गंगा में डूबे युवक की पहचान 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल के रूप में हुई है। जो योगा का छात्र है और किराए का कमरा लेकर ऋषिकेश में रहता है। अपने वहीं लक्ष्मण झूला के साई घाट पर डूबे युवक की पहचान 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा के रूप में हुई है। निखिल गंगा में कैसे डूबा अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है। तीसरी घटना में 37 वर्षीय टिहरी निवासी सुरेंद्र नेगी नीर गुडडू के पास गंगा में बह गया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जल पुलिस के प्रभारी सुभाष ध्यानी की टीम ने सुरेंद्र का शव नीम बीच पर बरामद किया है। सुरेंद्र रेलवे मैक्स कंपनी में कुक का काम करता था। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवकों का सर्च ऑपरेशन जारी है।