घोटाले के तार आखिरकार केजरीवाल गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को बताया गया कि गिरफ्तारी क्यों हुई, पिछले गेट से ले जाने की तैयारी

0
162

नई दिल्ली 21 मार्च । (ED)  परिवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ED मुख्यालय में मुख्यमंत्री का मेडिकल परीक्षण किया जायेगा। कल पीएमएल कोर्ट में पेश होने से पहले भी मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशि का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। जगह-जगह जाम की स्थिति है। डेमो भरवाया जा रहा है। किसी भी क्षण अरविंद केजरीवाल को ED दफ्तर लेजाया जा सकता है। आज रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रात ED दफ्तर में ही कटेगी। गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। जबकि हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कोई राहत नहीं दी थी। अब केजरीवाल का अरेस्ट मेमो भरा जा रहा है। नियमानुसार केजरीवाल को इतला कर दी गई हैं कि आपको क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसा करना बहुत ही आवश्यक होता है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।