टिहरी 20 मार्च । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जनपद में लगाये गये बैरियरों में चैकिंग के दौरान पुलिस ने अलगकृअलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में चरस,अग्रेंजी शराब व कच्ची शराब बरामद की है। जिसमें पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जनपद पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में चैकिंग हेतू 18 बैरियर लगाये गये है। इन बैरियरों में चैकिंग के दौरान पुलिस ने कल देर रात चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चरस व अंग्रेजी तथा कच्ची शराब बरामद की गयी है। बताया कि थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा देर रात पौड़ी तिराहे देवप्रयाग में चैकिंग के दौरान विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को 1 किलो 05 ग्राम चरस व तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2,05,000 रु0 आंकी गयी है। वहीं दूसरी ओर थाना कीर्तिनगर पुलिस द्वारा 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 6 पेटी बियर सहित ज्ञान सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम सिंसाई पटृी चन्द्रबदनी थाना हिन्डोलाखाल व चैन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम संकुल्ड पटृी चन्द्रबदनी थाना हिन्डोलाखाल को गिरफ्तार किया गया है। थाना थत्यूड पुलिस द्वारा देर रात चैकिंग के दौरान अतोल सिंह पुत्र स्व. सोणू सिंह निवासी ग्राम आबली पट्टी दशज्युला टिहरी गढ़वाल को 15 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना हिन्डोलाखाल पुलिस द्वारा 62 पव्वे अग्रेजी शराब सहित रामलाल पुत्र सन्तलाल निवासी ग्राम आबली पटृी दशज्युला टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।