नईदिल्ली। हरियाणा सरकार से जेजेपी पार्टी ने अपना समर्थन वापिस ले लिया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अब जेजेपी पार्टी में फूट के आसार बन गये है। सुत्रों की मानें तो जेजेपी के पांच विधायको का कहना है कि भाजपा द्वारा समर्थन मांगने पर भाजपा को समर्थन दिया जायेगा। हरियाणा में मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी हो सकते हैं संभावना है कि एक जाट चेहरा ओर दूसरा ब्राह्मण या सैनी का हो सकता है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।