ब्रेकिंग न्यूज यूपी में भाजपा के 8 प्रत्याशी विजयी सपा के भी दो प्रत्याशियों की जीत

0
289

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा ने आठों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की व एक सीट पर हारे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी सपा अपने सदस्यों को संभाल नहीं पा रहे हैं। समाजवादी पार्टी को अपना तीसरा प्रत्याशी नहीं उतारना चाहिए था। मौर्य ने कहा कि ये सपा की गुंडई की हार हुई है।

ज्ञात रहे कि सपा के सात सदस्यों ने क्रास वोटिंग की है। भाजपा के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ ने भारी मतों से विजय हासिल की है। सपा के प्रत्याशी आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।