गन्ना भुगतान की समस्या *सरकार और चीनी मिलों की मिलीभगत, आंदोलन जरूरी : वीरपाल राठी
दाहा,बागपत । दाहा गांव में गन्ना भुगतान को लेकर हुई पंचायत में किसानों ने सरकार और चीनी मिलों की मिलीभगत पर आक्रोश जताया और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की ।
पंचायत में पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि चीनी मिलों पर करोड़ो रूपये गन्ने का भुगतान बकाया है। मिल बंद हुए भी कई माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पूरा भुगतान नहीं किया गया। सरकार ने गन्ना डालने के 15 दिन बाद पूरा भुगतान कराने का वादा किया था, लेकिन अभी भी भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं और आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। किसान की कमर टूट चुकी है। सरकार झूठे वादे और झूठी घोषणा ही कर रही है।
पंचायत में 21 व्यक्तियों की कमेटी बनाई गई जो आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। निर्णय लिया कि गन्ना भुगतान के लिए बुढाना चीनी मिल का घेराव किया जाएगा। 21 सदस्य समिति जल्द ही आंदोलन की तिथि को घोषणा भी करेगी। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य रहीशु प्रधान ने की व संचालन बिनेश राणा ने किया। इसमें मांगेराम, पप्पन राणा, विरेश तरार, देवपाल राणा, देवेंद्र प्रधान, पप्पू, बिजेंद्र राणा, रामछैल पवार, मास्टर आनंद छिल्लर, रणबीर, सोनू राणा, गुल्लू प्रधान, जगदीश राणा, तेजपाल सिंह, देशपाल राणा, अमित, कल्लू खलीफा आदि उपस्थित रहे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।