वरिष्ठ पत्रकार को मातृ शोक

0
226

देहरादून 23 जनवरी ।वरिष्ठ पत्रकार खोजी नारद समाचार पत्र एवम् न्यूज पोर्टल के सम्पादक अमित सहगल की माताजी श्रीमती सुधा सहगल का निधन 22जनवरी को सुबह हो गया, वें पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी जिसका उपचार भी चल रहा था,कल अचानक उनका देहावसान हो गया । उनके निधन से पत्रकार जगत मे शोक व्याप्त हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार अमित सहगल की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
इस अवसर पर अनेक पत्रकार यूनियन और मीडिया जगत के लोगो ने शोक व्यक्त किया है।