कैराना, शामली। बार एसोसिएशन शामली एट कैराना की एक आवश्यक मीटिंग दिनांक 20 जनवरी सायं 2 बजे जिला बार एसोसिएशन शामली एट कैराना के बार भवन में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता ब्रह्म सिंह एडवोकेट व संचालन महासचिव नसीम अहमद एडवोकेट ने की जिसमें अवगत कराया गया की आगामी दिनांक 22 जनवरी को तहसील न्यायालयों का अवकाश होने व ट्रेफिक व्यवस्था बाधित होने की संभावना व अत्यधिक सर्दी होने के कारण अधिकांश वादकारी व अधिवक्ताओं के माननीय न्यायालय पहुंचने में असुविधा हो सकती है। इस कारण सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गत दिनांक 22 जनवरी को बार एसोसिएशन कैराना के समस्त अधिवक्तागण कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय सहित समस्त न्यायालयो में पुर्ण रूप कार्य विरत रहेंगे और आवश्यक कार्य भी नहीं होगा।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।