श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट हीरक जयंती और प्राण प्रतिष्ठा पर करेंगी शोभायात्रा का आयोजन

0
282

देहरादून 19 जनवरी । अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तथा श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर के हीरक जयंती (75 वें वर्ष) के उपलक्ष्य में राजपुर में सोमवार 22 जनवरी 2024 को शोभा यात्रा शहंशाही आश्रम से सर्वे कैम्प राजपुर तक में श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान की मनोहारी झांकी दीपदान के साथ निकाली जाएगी। तत्पश्चात श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट,राजपुर द्वारा श्री रामलीला रंगमंच पर प्रभु श्री रामजी की आरती,सुंदर काण्ड,श्री राम भजन, महिलाओं की संगीतमय रामलीला,श्री राम दरबार की बड़ी आरती के पश्चात भंडारा भोजन प्रसाद की व्यवस्था सभी श्रद्धालु दर्शकों के लिए की जायेगी। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य ऐतिहासिक के अवसर पर राजपुर की जनता में भारी उत्साह और जोश को देखते हुए सभी सनातनी हिन्दू संस्थाओं के साथ राजपुर में पहली बार महिलाओं की संगीतमय रामलीला का आयोजन श्रीरामलीला मैदान, पंचायती धर्मशाला, बिरगिरवाली, राजपुर में किया जा रहा है।जिसमें सभी श्रद्धालुओं, पत्रकार बंधुओं तथा अतिथियों को सादर आमंत्रित किया गया है।