एमकेपी इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना में नशे के दुप्रभाव पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
527

देहरादून 06 जनवरी । एमकेपी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना देहरादून एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया।
शिविर के दूसरे दिन आज छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभाव पर पेंटिंग बनाई और उसमें अपने भाव प्रकट किया कि नशा हमें खोखला कर देता है।
पेंटिंग में प्रथम स्थान में सृष्टि दूसरे स्थान पर सानिया सजवान तीसरा स्थान सानिया ने प्राप्त किया।
कैंप में आज नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार उमेश रावत ने कैंप का निरीक्षण किया तथा छात्राओं से बातचीत की उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोई भी समस्या हो कभी छुपानी नहीं चाहिए हमेशा अपने प्रिय को वह बताएं उन्होंने कहा कि यह कैंप हमें आपस में मिलजुल कर रहने व सहायता करने की प्रेरणा देता है।
इससे पूर्व प्रातः में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यायाम किया और पीटी अभ्यास कर शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सोनम राणा, संजय गर्ग श्रीमती लता हडाला, अनिल रावत आदि के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे