देहरादून 23 दिसंबर। दिनांक 24 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन अवकाश के कारण दिनांक 23 दिसंबर 2023 को प्रार्थना सभा में उत्तराखण्ड के गांधी इंद्रमणि बडोनी, क्रिसमस एवं वीर बाल दिवस समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रमों में सर्वप्रथम प्राचार्य श्री माम चन्द जी, उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा ने सिखों के दसवें गुरु ‘गुरु गोविंद सिंह जी’ के साहेबज़ादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साहेबज़ादों के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में कक्षा आठवीं ब की छात्राओं परघटजीत कौर एवं जागृति आहूजा ने सबद गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शीतल ने महान बलिदानियों के जीवन पर प्रकाश डाला।
तदुपरांत लोक संस्कृति के नायक श्री इंद्रमणि बडोनी जी की तस्वीर पर प्राचार्य माम चन्द जी ने माल्यार्पण किया तथा उपप्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्याध्यापक सरोज कुमार वर्मा एवं अन्य शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम कक्षा नवमी अ की छात्रा आकांक्षा ने इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात संगीत शिक्षिका श्रीमती कविता जिन्दे एवं नृत्य शिक्षिका सुश्री जाह्नवी के निर्देशन में बालिकाओं ने गढवाली गीत एवं मनमोहक गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया।
क्रिसमस पर्व मनाते हुए प्राथमिक विभाग के बच्चे आज सेंटा क्लाज़ की वेशभूषा में आए । बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तथा टाॅफी वितरित की।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री माम चन्द जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्र- धर्म की रक्षा हेतु शहीद दसवें गुरु
गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों तथा “उत्तराखंड के गांधी” माने जाने वाले श्री इंद्रमणि बडोनी जी के महान कार्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए प्रेरणा लेने का संदेश दिया।