देहरादून 19 अक्टूबर। सामाजिक क्षेत्र में नित्य नए रचनात्मक कार्यक्रमों के द्वारा समाज की सेवा करने में अग्रणी महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था ने आज बद्रीपुर स्थिति निरा आश्रित बच्चों “अपना घर” पर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि संस्था सेवा कार्यक्रमों के जरिए नवरात्रि के पावन पर्व पर अपना घर कन्याओं के बीच पहुच उनको अपनत्व का भाव जागृत करते हें संस्था की ओर से बच्चों के मनोरंजन एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए डीजे सेट, खाद्य सामग्री,तौलिये इत्यादि भेट की संस्था प्रत्येक माह सेवा कार्यक्रम के जरिए आश्रम, निर्धन बच्चों,महिलाओ बुजुर्गों की सेवा, रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प,स्वास्थ्य जांच शिविर,भोजन वितरण, इत्यादि कार्य सुचारू रूप से करती हें अपना घर की होनहार कन्याओं ने स्वागत गीत, देश प्रेम गीत सुनाकर कार्यक्रम को और ज्यादा सुन्दर बनाया। सभी का पटका पहना कर उनका धन्यावाद किया ।आज के कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक केएम अग्रवाल,अध्यक्ष अंकुर जैन,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी,कोषाध्यक्ष गुरप्रीत छाबड़ा, राजीव गुप्ता,गुनगुन गुप्ता, अपना घर संस्थापक मो इलियास, सुनीता भंडारी, यामिनी, शिरीन, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे.