


देहरादून: कोरोना से संक्रमित प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ गई हैं। उन्हें सोमवार सुबह जीटीसी हेलीपेड से दिल्ली एम्स के लिए भेजा गया। तबीयत खराब होने पर रविवार देर शाम उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया था, जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया था।
मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एन एस बिष्ट ने बताया कि उनके स्वास्थ में अभी सुधार है। लेकिन उन्हें दिल्ली एम्स में चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गई है। वहां उनकी कुछ जांचे होनी है। गत 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे।
A swollen liver Swollen lymph nodes A swollen spleen Joint swelling and pain A rash how cau you order levitra on line It is a sudden, transient sensation of heat or burning, starting from the head down through the neck, and may progress in a wavelike fashion over the entire body
Neoadjuvant Endocrine Therapy viagra make you last longer