इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में पेंशन का मुद्दा उठा।

0
189

हल्द्वानी। डिवीजन इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में पेंशन जैसे मुद्दे उठाये गये। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्टड्ढ्रीय उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा ने कहा कि संगठन की एकता व संघर्ष से फैमिली पेंशन 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दी गई हैै लेकिन अन्य मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। संयुक्त सचिव पीके शर्मा ने कहा कि नई पेंशन योजना के विरुद्ध संघर्ष करना है। नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री राजीव निगम ने कहा कि जो सरकार जनविरोधी सोच से ग्रसित है, उसके हाथ में देश सुरक्षित नहीं है। सरकार जनता की मेहनत की कमाई पूंजीपतियों को लुटाने में लगी है जबकि यह राशि शिक्षा, रोजगार व वृद्धों की देखभाल में खर्च होनी चाहिए। सम्मेलन में जीसी तिवारी, एसएस नेगी, सीपी सिंह, डीके पांडे, जेके जोशी, आरएस डोगरा, बीसी जोशी, राकेश शर्मा, पीएस बिष्ट, मोहन सिंह अधिकारी, केएस धामी, जीबी तिवारी समेत एलआईसी के 40 पेंशनर्स ने प्रतिभाग किया।