गंगोह (डा०राकेश गर्ग)। कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी ने गांव ततारपुर कलां व जेहरा में खडंजा व सीसी रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत की।
संसदीय क्षेत्र कैराना की विधानसभा गंगोह के गांव ततारपुर कलां में शिव मंदिर से बाबा हरिदास मंदिर तक खड़ंजा निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वही गांव जेहरा में सीसी रोड कार्य का शिलान्यास किया। इससे पूर्व सांसद प्रदीप का ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर ढोलढमाकों व फूलमालायें पहनाकर स्वागत किया। आभार जताते हुए सांसद ने योगी मोदी के कार्यों व योजनाओं को सराहते हुए कहा कि जिस तरह गरीबों के उत्थान के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किये जा रहे है। उससे देश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापण करने वालों की संख्या घटती जा रही है। प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश, संजय कम्हेडा, श्याम सिंह पंवार, मुकेश राणा, अर्जुन सैनी, रामकुमार शर्मा, नीरज प्रधान, विकास चौधरी, विक्रम जेहरा, प्रधान मांगेराम, मा. रामपाल, सुखबीर सिंह आदि रहे।
रिर्पोट: गंगोह से संवाददाता डा० राकेश गर्ग के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।