देहरादून 25 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई में राज्य पुरस्कार स्काउट परीक्षण शिविर का रंगारंग समापन किया गया। प्राचार्य श्री हनुमंत सिंह ने सभी अतिथियों का हरित स्वागत किया. अनेक अनुरक्षक शिक्षकों एवं स्कॉउट ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ललित मोहन बिष्ट सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग, श्री जी.डी.उनियाल वित्त अधिकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग रहे.एल.ओ.सी. श्री परशुराम झा ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि श्री ललित मोहन बिष्ट जी के द्वारा केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा के मास्टर रितेश भंडारी को श्रेष्ठ स्काउट सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्य परीक्षण अधिकारी श्री अखिलेश मिश्र,परीक्षक सुधांशु अग्रवाल,राज किशोर गुप्ता एवं पीयूष निगम को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में स्काउट द्वारा बांया हाथ मिलाने की परंपरा पर भी प्रकाश डाला। देहरादून संभाग के परीक्षक श्री सुधांशु अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के स्काउट मास्टर

अनूप चौधरी के द्वारा किया गया।