एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बाजार खोलने के समय में बदलाव

54
504

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू एक जून तक बढ़ा दिया गया है।

वहीं अब बाजार खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अब बाजार सुबह 8 बजे 11 बजे तक खुलेगा। अभी तक यह अवधि सुबह सात से 10 बजे तक थी।

इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।

सुबोध उनियाल ने कहा कि संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी जो संख्या है वह कम नहीं है। इसलिए सरकार ने कर्फ्यू को बरकरार रखने का निर्णय किया।

54 COMMENTS

  1. Aromatase activity with local estrogen production and or progesterone resistance in endometriosis lesions of young women are well known, although not yet described in postmenopausal endometriosis nolvadex levitra gout ibuprofen or acetaminophen The M7, along with similar chips used by rival Samsung Electronics, helps smartphone makers take a small step among many toward what experts call contextual or perceptual computing an emerging trend of enabling smartphones and other devices to continuously integrate data from cameras, microphones and other sensors so that devices can monitor the environment constantly and in real time, and react to it intelligently

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here