बागेश्वर में नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुए दून के पांच युवक

0
347

बागेश्वर। नशा तस्करी में लिप्त राजधानी दून के पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से भारी मात्रा में चरस व तस्करी मेेें प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना कपकोट पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को खाईबगड़ नया सरयू पुल के समीप एक संदिग्ध इनोवा कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार सवार पांच युवक निकल कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से करीब एक किलो (963 ग्राम) चरस बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम कुलदीप सिंह राय पुत्र बहादुर सिंह राय, निवासी कुरौली देहरादून, हाल पता 25 आर के पुरम लोवर अधोईवाला, प्रिंस त्यागी उर्फ मोन्टी पुत्र स्व. अवनीश त्यागी निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला, मनीष जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी भगत सिंह कालोनी अधोईवाला, पंकज कुमार पुत्र सत्येन्द्र कुमार निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट अधोईवाला व कृष्ण सिंह बल्दिया उर्फ किशन पुत्र बसन्त सिंह बल्दिया निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला बताया।
पुलिस ने सभी तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैै तथा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार को सीज किया गया है। आरोपियों आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर संज्ञान में आया है कि उनके खिलाफ जनपद देहरादून में भी आपराधिक मामले दर्ज है।