शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं हेतु अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये प्रति छात्र की दर से धनराशि का हस्तांतरण किया। सीएम के कार्यक्रम का शामली कलेक्ट्रेट सभागार में भी सीधा प्रसारण किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, डीएम रविन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके शाक्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान सहित शिक्षा विभाग से जुडे सभी लोग मौजूद रहे। एमएलसी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना आदमी अधूरा है अगर शिक्षा नहीं है तो जीवन व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को लेकर वर्तमान सरकार में बहुत सुविधाएं दी जा रही हैं। अगर देखा जाए तो आज सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी है। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार शिक्षकों को जिम्मेदारी के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही ताकि वह आगे चलकर अपने देश का और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। डीएम रविंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश शासन की शिक्षा विभाग को लेकर प्राथमिकता रही है जिस कारण जो बच्चे प्रदेश और देश का भविष्य है उन सभी बच्चों को समान रूप से शिक्षा मिलेगी तो उनके लिए आगे चलकर रोजगार के अवसर खुलेंगे और वह एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। डीएम ने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कार्य कराया गया है। जनपद में भी ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 90 प्रतिशत कार्य हो गया है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भी प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कार्य किया जा रहा है। डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने शिक्षा को लेकर प्रेरित किया है उसके अनुसार बच्चों की शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल ने विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रतिवर्ष उक्त सामग्री क्रय हेतु डीबीटी के माध्यम से धनराशि कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के माता-पिता अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खातों में प्रेषित की जा रही है। उन्होंने बताया गया कि जनपद शामली में 4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (पंजीठ कैराना, भभीसा कांधला, बनत शामली एवं ऊन) कक्षा 6-8 तक संचालित है जिनमें पंजीठ, ऊन, बनत में 100-100 तथा भभीसा में 50 बालिकाएं कुल 350 नामांकित है । वर्तमान में ऊन, भभीसा तथा पंजीठ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का उच्चीकरण कक्षा 9-12 तक किया जाना है। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक सहित स्कूली बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।