विवाह योग्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारियां शुरू

0
141

लगभग 500 युवक-युवतियों ने करवाया पंजीकरण

देहरादून। भारतीय वैश्य महासंघ की बैठक शुक्रवार को शिवाजी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें 28 मई को अतिथि  विश्राम गृह रेस कोर्स चौक रोडवेज वर्कशॉप के सामने हरिद्वार रोड में होने वाले छठे वैश्य विवाह योग्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अवगत करवाया की लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस परिचय सम्मेलन को लेकर जनपद देहरादून के साथ ही साथ आसपास के जनपद एवं प्रदेशों में भी उत्साह का माहौल है जिसका सबूत अभी तक लगभग 500 युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण करवा दिया है। कुछ पंजीकरण आवेदन पत्रों के माध्यम से और कुछ पंजीकरण ऑनलाइन हुए हैं इसमें देहरादून जनपद के साथ ही साथ आसपास के जनपद हरिद्वार ऋषिकेश दिल्ली राजस्थान और विदेशों तक से भी पूछताछ की जा रही है और कुछ ने पंजीकरण भी करवाया है। जिनकी आवेदन पत्र निर्धारित समय सीमा में प्राप्त हो गए उन सभी का संकलन कर भव्य पत्रिका छपाई गई है जिसका विमोचन परिचय सम्मेलन के प्रातः में ही किया जाएगा और जिन्होंने अपना पंजीकरण करवाया है उन सभी को यह पुस्तिका भेंट की जाएगी पत्रिका में आवेदन करने वाले युवक-युवतियों के नाम उनके चित्र उनका पूरा प्रोफाइल होगा। यदि  युवक-युवती की आपस में बात बनती है तो उनकी जन्मपत्री कंप्यूटर के माध्यम से एवं आचार्य विप्र दोनों के माध्यम से मिलवाने की व्यवस्था समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही की गई है। आने वाले प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही की जाएगी। प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल ने अवगत करवाया की परिचय सम्मेलन में जनपद हरिद्वार ऋषिकेश रुड़की के साथ ही अन्य जनपदों के पदाधिकारी प्रतिनिधि एवं पंजीकरण करवाने वाले युवक युवतियां भी आ रहे हैं। बैठक में  जिला अध्यक्ष विनोद गोयल, संजय गर्ग जीएमएस मंडल, शिखर कुच्छल विनीत सिंघल,  सुधीर गोयल मीनाक्षी गोयल, नीरज अन्नू गोयल देवेंद्र गोयल उपेंद्र भोला, सतीश कंचन आदि उपस्थित रहे।