लोगों ने जाम लगाकर हंगामा किया
डोईवाला। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के झबरावाला गांव में रविवार दोपहर एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होने जाम लगाकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर झाबरवाला निवासी एक ट्रैक्टर चालक पानी के टैंकर में पानी भरकर अपने भाई के घर ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक चार वर्षीय बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। एक्सीडेंट के तत्काल बाद इस बच्चे को निजी वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां इस बच्चे को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान झबरावाला निवासी मोहम्मद समद पुत्र गुलशेर अहमद के रूप में हुई है। घटना को लेकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होने जाम लगाकर हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।