उत्तराखण्डएक्सिडेंट

चार साल के मासूम को गुलदार ने बनाय अपना निवाला

सुबह आम के बाग से बरामद हुआ शव, ग्रामीणों ने किया मौके पर हंगामा

देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र के महमूद नगर में चार साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।  पुलिस व वन विभाग की टीम ने रात भर तलाश की लेकिन सुबह-सुबह मासूम का शव मिला।

बता दें कि शनिवार शाम को सहसपुर के महमूद नगर में एक चार साल के बच्चे को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया था जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद मौके पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, डीएफओ कालसी, एसडीओ कालसी, रेंजर टिमली, तहसीलदार विकासनगर मौके पर पहुंचे जहां पीड़ित परिवार से बातचीत की गई और बच्चे की तलाश की गई। साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट भी किया गया। वहीं टिमली रेंजर मुकेश कुमार व एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने गुलदार द्वारा उठाए गए चार वर्षीय बच्चे की बरामदगी के लिए देर रात तक वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीण भी इस टीम के साथ रातभर मौजूद रहे। बच्चे की तलाश के लिए डॉग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस को खून के निशान पड़े मिले। वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है। गुलदार के शिकार बच्चे का नाम एहसान बताया जा रहा है। घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। उनका कहना था कि लंबे समय से इस आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बनी हुई थी लेकिन वन विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई। वही रविवार की सुबह एहसान का शव अरविंद चौहान के आम के बाग महमूदनगर से बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button