वीकएंड पर सीजन चढा, जाम से पूरी मसूरी हलकान

0
270

होटल फुल होने से वापस लौटने को विवश हैं पर्यटक, पुलिस के फूले हाथ पांव

मसूरी। वीकएंड के साथ गुड फ्राइडे का अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख किया जिस कारण जगह-जगह जाम से मसूरी हलकान हो गई। दूसरी ओर होटल फुल होने से कई पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अप्रैल में वीकएंड के साथ सीजन का शुभांरभ हो गया व बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ गए जिस कारण कई स्थानों पर जाम की स्थित से लोगों को जूझना पड़ा। लंढौर के मलिगांर क्षेत्र, सिविल रोड, शहीद भगत सिंह चौक, लाइब्रेरी, कैमल्स बैक रोड, मालरोड सहित कई स्थानों पर जाम लगता रहा जिस कारण स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों कों जाम से जूझना पड़ा। इन दिनों मालरोड पर रोड सुधारीकरण कार्य चल रहा है, वहीं अन्य कई संपर्क मार्गों पर पेयजल लाइन की खुदाई का कार्य होने से वाहनों के लिए परेशानी हो रही है तथा उन्हें ऐसे एक मार्गीय मार्ग से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है जहां पर एक गाड़ी ही आ जा सकती है, विपरीत दिशा से अगर कोई वाहन आ गया तो जाम लग जाता है। वहीं पुलिस भी लगातार व्यवस्था बनाने में जुटी है लेकिन पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण स्थिति में सुधार नही आ पा रहा है। जाम लगने से पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वीकएंड व गुड फ्राईडे का अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं हालांकि मालरोड की दशा इन दिनों बहुत खराब है लेकिन उसके बाद भी पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी आकर मालरोड का आनंद ले रहे हैं। रोड खुदान होने से स्थानीय व्यापारियों को खासी परेशानी के साथ ही नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर यही स्थिति रही तो इसका प्रभाव पर्यटन सीजन पर पड़ेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सीजन शुरू हो गया है ऐसे में खुदाई का कार्य नहीं होना चाहिए। वहीं मैसानिक लॉज बस स्टैंड पर पालिका ने चौड़ीकरण किया है लेकिन उसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि जो टैक्सियां रोड के किनारे खड़ी रहती थी अब वह सभी बस स्टैंड पर खड़ी होने से बसों के लिए भी स्थान नहीं मिल पा रहा है व यहां पर हर समय जाम लग रहा है।