युवक पर हमला कर उतारा मौत के घाट

0
79

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

देहरादून। कोतवाली विकासनगर यमुना नदी के किनारे एक युवक पर हमला कर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात ये है कि अभी तक पुलिस ने हत्या के कारणों से पर्दा नहीं उठाया है जिससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं। आरोपी को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

जानकारी के अनुसार शराफत अली निवासी वार्ड 12 ढकरानी थाना विकासनगर ने कोतवाली पर एक तहरीर देते हुए बताया कि मेरा पुत्र अमीर मेरे भाई के पुत्र गुलफाम इमरान के साथ यमुना नदी के किनारे खेत पर जा रहा था कि तभी पीछे से घात लगाकर बैठे फैजान निवासी वार्ड 15 ढकरानी ने हमला कर दिया तथा उपर उठाकर नीचे जमीन पर पटक दिया तथा उसके सीने पर कोहनी से वार कर दिया। जिसे उपचार के लिए लेहमन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो द्वारा उो मृत घोषित कर दिया। मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच एसएसआई भुवन चन्द पुजारी के सुपुर्द की गई प्रभारी निरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिसमे डीआईजी के आदेश निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में एसएसआई भुवन चन्द पुजारी कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने फैजान निवासी ढकरानी को टी स्टैट गुडरिच से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय पेश किया जाएगा। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।