उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

एसटीएफ ने की भर्ती परीक्षा की धांधली में 56वीं गिरप्तारी

वन दरोगा आन लाइन भर्ती प्रकरण में हरिद्वार स्थित परीक्षा केन्द्र के संचालक को दबोचा

कॉलेज की पूरी लैब को ही ले लिया था किराए पर

देहरादून। वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा मामले में एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र संचालक प्रवीण कुमार राणा निवासी देव नगर थाना सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा की गिरफ्तारी की गई है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसएसवी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग-अलग 4 मुकदमों की विवेचना एसटीएफ द्वारा की जा रही है। बताया कि यूकेएसएसएससी द्वारा वन विभाग में वन दरोगा के 316 पदों के लिये एनएसईआईटी कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में स्थित 31 परीक्षा केंद्रों में कराई गई थी। इस परीक्षा में 620 अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक तौर पर चयनियत किया जिनका फिजीकल होने के उपरांत रिजल्ट घोषित किया जाना था, परन्तु आयोग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों के रिजल्ट में संदेह पाए जाने पर इसकी जांच एसटीएफ को सुपुर्द की गई थी जांच में प्रारम्भिक तौर पर गड़बड़ी पाए जाने पर एसटीएफ की ओर से इस परीक्षा के संबंध  में साईबर थाना पर मुकदमा दर्ज कराया गया जिसकी विवेचना एसटीएफ की ओर से की जा रही है। अभी तक इस परीक्षा में 4 आरोपियों प्रशांत, रविन्द्र,  अश्वनी कुमार और सचिन कम्प्यूटर  लैब टेक्नीशियन की गिरप्तारी की गई थी। अब हरिद्वार स्थित स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के परीक्षा केन्द्र के संचालक प्रवीण कुमार राणा की स्पष्ट भूमिका पाए जाने पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। इस प्रकार वन दरोगा परीक्षा में पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी हुई  है। आरोपी प्रवीण कुमार के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button