रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को कराया अतिक्रमण मुक्त

0
110

स्थाई पार्किंग को लेकर डीएम ने बनाई चार सदस्य कमेटी

हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती  व सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने भारी पुलिस बल के सहयोग से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से खाली करा दिया है। साथ ही नगर निगम ने स्थाई पार्किंग की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि गत दिवस जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने रोडी बेलवाला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया था जहां पर सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा  व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को अतिक्रमण हटाकर रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पार्किंग विकसित करने के लिए नगर आयुक्त को कहा था। सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए बृहस्पतिवार को  रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से  खाली कराते हुए अवैध अतिक्रमण को समाप्त करा दिया।  पुलिस फोर्स के साथ नगर मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती व सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने सिंचाई विभाग की भूमि को खाली करा दिया।  जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में एक वर्ष के लिए पार्किंग ठेके की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर  अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि अतिक्रमण को हटाते हुए स्थाई पार्किंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसके लिए जिलाधिकारी की ओर से 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल, नगर मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, वित्त नियंत्रक नगर निगम निकिता बिष्ट शामिल है।