हिमागमन प्रोडक्शंस ने बनाई गई चार लघु फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

0
105

दून इंटरनेशनल स्कूल में अपना पहला स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया

देहरादून। हिमागमन प्रोडक्शंस ने रविवार को दून इंटरनेशनल स्कूल में अपना पहला स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम प्रोडक्शन हाउस की ओर से बनाई गई चार लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. एस फारूक और दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान अतिथि थे। डॉ फारूक ने अपने भाषण में दून के युवा दिमागों की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने टीम को उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई, उनका लेखन और निर्देशन शहर के 22 वर्षीय फिल्म निर्माता शुभम धीमान ने किया है। स्क्रीनिंग से पहले युवा अदाकारा नाओमी नौरियाल ने स्वागत भाषण दिया। दीप प्रज्वलन डॉ फारूक, डीएस मान, अफजल खान, बॉबी कैश और सतीश शर्मा ने किया। प्रदर्शित की गई चार फिल्में ‘वापसी’, ‘तृष्णा’, ‘कैस लैला’ और ‘पीसेज ऑफ पार्टीशन’ थीं। वापसी एक पिता और उसके दो बेटों के बीच के रिश्ते की कहानी है, जो कोविड लॉकडाउन के कारण फिर से मिल जाते हैं। तृष्णा प्यार और जुनून, रिश्ते और करियर का टकराव है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह कम उम्र में लिए गए फैसले जिंदगी को समझने पर प्रेमियों के लिए पछतावे बन जाते हैं। क़ैस लैला, लैला मजनू का आधुनिक रूपांतरण है जिसे लैला के नज़रिए से बताया गया है। पीस ऑफ पार्टिशन वीरा की कहानी कहता है, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय प्यार और परिवार के संघर्ष से निपटती है। निदेशक शुभम धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अभिनेता सूर्यांश, अजय मेहता, मोहम्मद रजा, हर्षित वर्मा, अमन इकबाल, भूपेंद्र तनेजा सहित अन्य उपस्थित थे। हिमागमन एक उपक्रम है जिसके प्रमुख शुभम धीमान और वरिष्ठ पत्रकार, अभिनेता और लेखक डॉ. अंजलि नौरियाल हैं। इस कार्यक्रम को ओएनजीसी, गढ़वाल पोस्ट, पंजाब नेशनल बैंक, अनुपम नागलिया, डॉ गौरव लूथरा और अन्य की ओर से प्रायोजित किया गया था। स्क्रीनिंग में लेखक आलोक जोशी व दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से मौजूद रहे।