शामली,कैराना। कैराना नगर के तीतरवाड़ा मार्ग पर स्थित आबादी के बीच ग्राउंड में मानकों के अनुरूप प्रशासन से अनुमति लेकर तमाम खमियों के साथ बेरोकटोक मेला सजाने का काम जारी है। ठेकेदार द्वारा मनमानी के चलते लगाया जा रहा मेला प्रशासन को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ठेकेदार को किसकी शह पर कार्य को जारी रखे हुए हैं। वही प्रशासन ने भी पूरी तरह से चुप्पी साध ली है।
बोर्ड परीक्षा को ताक पर रख कर स्थानीय प्रशासन ने ठेकेदार को मेला सजाने की अनुमति प्रदान की है। दर्जनों गांव के मार्ग के किनारे ग्राउंड में मेला लगाने की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है। वर्करों को लगाकर आसमानी झूले के साथ-साथ अन्य सामान को सजाने के लिए तेजी के साथ कार्य कराया जा रहा है। ट्रकों में सामान भी निरंतर ग्राउंड में मंगवाया जा रहा है। लेकिन दमकल विभाग, लोकनिर्माण विभाग के सभी मानक ठेकेदार द्वारा पूरे नहीं किए गए है। मेले में प्रतिबंधित गतिविधियां भी देखने को मिली थी। मेले में मौत का कुआं और सर्कस भी लगाया गया है। जिसमें स्टंटबाजी के चलते बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। वही खेलों के नाम पर पूर्व में जुआं भी चलता है। प्रदेश एवं जनपद में किशोरों को खसरा व बुखार का संक्रमण फैलने के कारण गम्भीरता दिखा रही है। लेकिन मेले की भीड़ के कारण यदि संक्रमण फैलता है, या कोई भी घटना हुई तो उसका जिम्मेदार आखिर होगा कौन ?
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।