श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि उत्सव प्रारंभ।

0
162

देहरादून 17 फरवरी ।श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में शिवरात्रि महापर्व के कार्यक्रम आज सायकाल से प्रारंभ हुए। मन्दिर प्रांगण में सेवादारों द्वारा बनाई गई 2100 दीपक की रंगोली ने सबका मन मोहा।
सायं काल में श्रद्धालुओं व सेवादारों के सहयोग से मंदिर प्रांगण में विशेष रंगों से बनाए गए नंदीगण पर विराजमान शिव पार्वती स्वरूप में भव्य दर्शन सभी को आकर्षित कर रहे थे
रात्रि में जब श्रद्धालुओं व सेवादारों ने पवित्र दीपक प्रज्वलित किए तो मंदिर प्रांगण जगमग जगमग हो गया इस अवसर पर रंगोली संयोजक परवीन बंसल व रजनीश यादव ने बताया की विद्वान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भगवान भोलेनाथ का आह्वान ध्यान किया गया इस अवसर पर जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण शिवमय हो गया।
सभी को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।
मध्य रात्रि में सामूहिक महारुद्राभिषेक किया गया,
इसके पश्चात आज मध्यरात्रि में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल के साथ ही दूध दही घी शक्कर पंचामृत गन्ने का रस जूस इत्यादि से श्री रुद्री पाठो के वैदिक मंत्रोचार के साथ सामूहिक महा रुद्राभिषेक किया गया इसके पश्चात उन्हें पत्र पुष्प बिल्वपत्र पुष्प माला वस्त्र वस्त्र भांग धतूरा मिष्ठान नारियल जनेऊ पान सुपारी लौंग इलाइची इत्यादि बैठकर पवित्र धूप दीप से आरती दर्शाई गई मध्य रात्रि से प्रारंभ हुआ रुद्राभिषेक प्रातः भोर तक चलता रहा इसके पश्चात आरती की गई और आम श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ कर दिया गया बम बम भोले ओम नमः शिवाय के साथ ही महामृत्युंजय मंत्र से समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया।
सेवा दल ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को केसर युक्त दूध का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
पवित्र गंगाजल अभिषेक हेतु श्रद्धालुओं के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया की शिवरात्रि की मध्यरात्रि में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का विशेष भस्म से श्रृंगार कर उनकी भस्म आरती की जाएगी और भक्तों को मखाने की खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी महापौर सुनील उनियाल गामा अशोक वर्मा प्रदीप कुकरेती विनय गोयल , शिखर कुच्छल गिरधर शर्मा श्रीमती आभा बड़थ्वाल
दिनेश अग्रवाल राहुल शर्मा प्रवीण बंसल रजनीश यादव विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता नरेंद्र ठाकुर दिलीप सैनी दिवाकर अग्रवाल दीपक मित्तल शैलेंद्र सिंगल दीपक सिंघल रजनीश यादव परवीन प्रदीप गोयल प्रीति गुप्ता कांता अग्रवाल सोहन लाल गर्ग आदि सेवादार व श्रद्धालु उपस्थित थे ।