संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक-युवती का शव

0
121

एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन देकर खुदकुशी करने की आशंका, मौके से हुए बरामद

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर स्थित एक मकान से युवक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन देकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह धर्मपुर निवासी राहुल ने जब दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों को चिंता हुई। काफी खटखटाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया। कमरा नहीं खुला तो परिजनों को संदेह हुआ तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, भीतर का मंजर देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। कमरे में राहुल के साथ एक युवती की लाश पड़ी थी जिसके बारे में परिजनों को पूर्व में कोई आभास नहीं था। युवती कमरे तक कैसे पहुंची इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आनन फानन में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवती कि पहचान शिल्पी के रूप में हुई हैं। नेहरू कॉलोनी सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया है कि दोनों के पास से एक सीरिंज मिली है। माना जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को जहर का इंजेक्शन दिया है। दोनों ने आत्महत्या की है। राहुल मैक्स अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट था। जबकि लड़की भी पहले मेडिकल क्षेत्र में ही काम करती थी। लड़की राहुल के पास आई या राहुल उसे लेकर आया था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। राहुल के परिजन भी लड़की के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। इसे प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है। युवती  वर्तमान में अपने मायके भगत सिंह कालोनी आयी हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी/विडियोग्राफी की कार्यवाही की गयी है।