लोगों की स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाईयां वितरित की।

0
176

चिकित्सा एवं कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित।

देहरादून। जैन मिलन माजरा द्वारा अपने रजत जयंती वर्ष पर रविवार को चिकित्सा एवं कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पित्थूवाला में किया गया। शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के दांत, आंख, नाक कान गला, बाल, स्त्री एवं सामान्य रोग चिकित्सकों ने क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहूवाला के चिकित्सकों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कोविशील्ड एवं कोवैक्सिन टीकों की सामान्य एवं बूस्टर डोज भी लगायी। शिविर में 300 से अधिक लोगों ने चिकित्सा  लाभ लिया। शिविर मे पंजाब नेशनल बैंक ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर बैंक की मेहुवाला शाखा की प्रबंधक रजनी शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक वीर संजीव जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लक्ष्मण चौक स्थित महिला एवं बालिका आश्रम में भोजन वितरण किया जायेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद्र जैन, शाखा अध्यक्ष वीर मुकेश जैन, मंत्री वीर अजय जैन, वीर सुरेश चंद्र जैन, वीर प्रदीप जैन, वीर राजीव जैन, संयोजक वीर अजय जैन, राहुल जैन, अंजली जैन, मीता जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।