बच्चों ने जैन ध्वज बनाकर जैनत्व संस्कार को प्रदर्शित किया

0
170

जैन मिलन महिला एकता व वीतराग विज्ञान पाठशाला की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता।

देहरादून। जैन मिलन महिला एकता व वीतराग विज्ञान पाठशाला के तत्वावधान में गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में बच्चों की ओर से आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, तत्वज्ञान, वीतराग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे बच्चों को पारितोषिक वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके जैन, विशिष्ट अतिथि मंगलौर विधायक ममता राकेश  रहे। कार्यक्रम में श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष नरेश जैन, क्षेत्र संख्या 14 के संयुक्त मंत्री संजय, जैन मिलन महिला एकता के फाउंडर सुकुमार आदि मौजूद रहे।  डॉक्टर आरके जैन ने कहा कि बीना अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर जिस प्रकार तन मन धन से युवा ह्रदय में जेनत्व के संस्कार रोपित कर रही हैं उसके लिए पूरे हृदय से मैं उनका आदर व सम्मान करता हूं। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद ने कहा कि पूरे जैन समाज की बहू बेटियों और बच्चों को आत्मा और शरीर की भिन्नता की बातें यहां तक कि शास्त्रीय संगीत के माध्यम से भजन के माध्यम से उनके अंदर में रोपित कर रहे हैं, सलाम है इनके जज्बे को। जैन मिलन एकता की अध्यक्षा वीना ने इस कार्यक्रम का प्रयोजन बताते हुए कहा कि मनुष्य भव में आकर भी जीव यदि स्वयं को ना पहचाने तो इसकी यह दुर्दशा तो नहीं देखी जाती बस इसी को ध्यान में रखते हुए जो हमारे भगवान ने अपनी वाणी से जोकि आचार्यों व शास्त्रों के माध्यम से हम तक पहुंची है उसे जन-जन तक पहुंचाने का एक जरिया मात्र है हम तो भगवान के भेजे हुए एक दूत के समान हैं बस और कुछ नहीं। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने जैन ध्वज बनाकर अपनी कला व जैनत्व के संस्कार को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में कुमारी दृष्टि जैन, विविध, तनिष्का, तनिष्क, आशिती, आगम, अग्रिमा, वीर रॉनित आदि अनेक बच्चे मौजूद थे। मंच संचालन वीरांगना वंदना जैन और बबीता जैन ने किया। हर्षिदा जैन, सुचिता, चारू, कामना, अनुभा, प्रीति, संध्या, दीपशिखा, मीनू, सारिका, शिखा, संगीता आदि महिलाओं की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर जैन समाज उत्तराखंड के अध्यक्ष सुखमाल चद जैन, जैन भवन के मंत्री संदीप जैन, ममलेश जैन,  आदि मौजूद रहे।