नए साल के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी तैयार

0
138

रूट प्लान को लेकर व्यवसायियों में दिखी नाराजगी

मसूरी। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सैलानी पर्यटन नगरी मसूरी का रुख कर रहे हैं और यहां के व्यापारियों को भी पर्यटकों का इंतजार है व्यापारी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं।

नववर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं जहां एक और व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की ओर से यातायात रूट तैयार किया गया है। वही होटल व्यवसाई नए साल को लेकर खासे उत्साहित हैं। हालांकि लो रूट प्लान को लेकर व्यवसायियों में नाराजगी है और उनके द्वारा रूट प्लान में कुछ तब दीदी करने की बात कही गई है। होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव ने बताया कि प्रशासन की ओर से जो यातायात रूट तय किया गया है वह पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, साथ ही देहरादून से मसूरी की ओर आने वाले पर्यटकों से होटल की बुकिंग की जानकारी दी जा रही है और जिनके पास होटल की बुकिंग नहीं है उन्हें मसूरी प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इससे होटल व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और यहां के व्यवसाय में कमी आएगी। वही चेन्नई से आए पर्यटक आकांक्षा ने बताया कि मसूरी आकर बहुत खुश है। चेन्नई की पर्यटक आरती ने मसूरी के मौसम की जमकर तारीफ की और कहा कि नव वर्ष तो वह मसूरी में धूमधाम से मनाएंगे और उनका पूरा परिवार आज यहां आकर बहुत खुश है।