भारी विरोध के बीच अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

0
70

पालिका की टीम ने तोड़ी मैसानिक लॉज स्थित बस स्टैंड की दुकाने

मसूरी। मैसानिक लॉज बस स्टैंड पर चौड़ी करण को लेकर वर्षो से नगर पालिका की लीज पर दुकान चला रहे दुकानों को पालिका ने जेसीबी लगा कर भारी विरोध के बावजूद तोड़ दिया। इस दौरान वहां पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मैसानिक लॉज बस स्टैंड पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बस स्टैंड पर से दुकाने हटाई गई हैं जिसका भारी विरोध किया गया। इस दौरान विरोध करने वालों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। जिसके कारण मामला बढ़ गया। लेकिन पालिका विरोध के बाद भी दुकानों पर बुलडोजर फेर दिया। इस संबध में स्थानीय दुकानदारों को कहना था कि उनकी दुकाने लंबे समय से पालिका की लीज पर थी, जिन्हें पालिका ने दुकाने बनाकर दी लेकिन दुकानदार वहां जाने को तैयार नहीं थे व कोर्ट से स्टे ले कर आए थे उसके बाद भी पालिका ने दुकानें तोड़ दी।  स्थानीय दुकानदार गिरीश पंवार ने कहा कि हमारा कहना था कि जैसी हमारी पहले की दुकानें पक्की थी वैसी दुकाने बना कर दी जाए। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना था कि बस स्टैंड पर बार-बार जाम लगता था जिस पर पालिका ने दुकाने हटा कर ऐतिहासिक कार्य किया है। पालिका इस बोटल नेक को हटाना चाहती थी ताकि टैक्सियां वहां से पीछे चली जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की दुकानें टूटी हैं उन्हें नई दुकाने बना कर दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा आधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी। इसके बाद दूसरे चरण में कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर टैक्सी एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर पंवार ने कहा कि पालिका ने जनहित में यह कार्य किया है, यहां पर जाम लगता था।