फर्जी अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: अग्रवाल

0
97

रैंकर दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर फेसबुक युवक ने की थी भ्रामक पोस्ट

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रैंकर दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में उत्तरकाशी के युवक का एक पोस्ट वायरल हो रहा था। जिसका एसटीएफ द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर जांच कराई गई। जांच के दौरान इस युवक से इस भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली होने के साक्ष्य मांगे जाने पर युवक ने तुरंत ही अपने फेसबुक अकाउंट से संबंधित पोस्ट को डिलीट कर दिया। साथ ही बताया गया कि उसके पास इस संबंध में कोई भी साक्ष्य नहीं है, केवल सुनी सुनाई जानकारी के आधार पर रैंकर दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर एक कमेंट पोस्ट कर कर दी थी और माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी कोई पोस्ट नहीं करने की बात कही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आम जनमानस से यह अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी भर्ती परीक्षा को लेकर धांधली होने की अफवाह बिना किसी साक्ष्यों के आधार पर सोशल मीडिया या किसी मंच पर न फैलाए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने यह भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास किसी भर्ती परीक्षा में धांधली किए जाने के कोई साक्ष्य हैं, तो उन साक्ष्यों के साथ एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को प्रेषित कर सकते हैं, जिसमे एसटीएफ गहनता एवं निष्पक्षता से जांच करेगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी करेगी। जनता को गुमराह करने की नियत से धांधली होने संबंधी कोई भ्रामक पोस्ट किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली जाती है, तो भविष्य में  एसटीएफ की ओर से इस संबंध में संबंधित के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगी।