अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी चला अभियान

0
312

भारी विरोध से लगा जाम, लोगों को हुई परेशानी

मसूरी। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने दूसरे दिन भी मसूरी देहरादून मार्ग पर भारी विरोध के बावजूद अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अयान जारी रखा व कई अवैध निर्माण ध्वस्त किए। वहीं इससे पूर्व पानी वाले बैंड पर स्थानीय लोगों ने करीब लगभग दो घंटा जाम लगा कर रखा व अतिक्रमण को ध्वस्त नहीं करने दिया। जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लेकिन उसके बाद एडीएम के साथ वार्ता की गई व उसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर बने अवैध मैगी प्वांइटों की लगातार अवैधानिक गतिविधियों की शिकायतें मिलने पर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए इस मार्ग पर एमडीडीए, वन विभाग, राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग के सहयोग से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के बीच एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल पानी वाले बैंड पर पहुंचे व अतिक्रमण के खिलाफ जैसे ही पहली कार्रवाई शुरू की तो स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और धरना देने लगे व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिस कारण पानी वाले बैंड से कुठाल गेट व मसूरी की ओर कोल्हूखेत तक जाम लग गया। काफी समझाने पर भी न मामने के बाद एडीएम एसके बर्निवाल मौके पर आये व स्थानीय जनप्रतिधियों से वार्ता की व उसके बाद जाम खोला गया।