अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति बढ़ाने निर्देश

0
104

सीडीओ ने बैंक के प्रबंधकों व प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति बढ़ाने तथा बैंक को विशेष अभियान चलाते हुए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने तथा बैंको को नवंबर तक लंबित प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस तक पंहुचाने तथा विभागों एवं बैंकों की ओर से इस के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिये जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकास भवन सभागार में रेखीय विभागों के साथ ही बैंक के प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैंको को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए जो बैंक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी। साथ ही कतिपय बैंको द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रवृत्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए रेखीय विभाग एवं बैक आपसी समन्वय करें जंहा पर कोई तकनीकि दिक्कत आ रही है उसका निस्तारण करें हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की प्रगति बढाएं तथा इसके लिए अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण करे। उन्होंने रेखीय विभागों को उनके विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजनाओ से लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, लीड बैंक प्रबंधक कुलबीर सिंह पांगती, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ. अलका पांडे, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र शैलेंद्र नेगी, वरूण मल्होत्रा विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित विभिन्न बैंको के प्रबंधक मौजूद रहे।