छात्राओं को अपराध व बैड टच के बारे में जानकारी दी

0
136

सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

मसूरी। अखिल भारतीय महिला परिषद ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में नशे के कारण बढ़ते अपराध, उसकी रोकथाम एवं गुड टच एवं बैड टच के बारे में छात्राओं को एक कार्यक्रम आयोजित कर अवगत कराया।

कक्षा छह से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राओं के लिए अखिल भारतीय महिला परिषद ने यह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता पालिका सभासद गीता कुमांई ने छात्राओं को नशे के कारण बढ़ते अपराधों के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि छात्राओं को नशा करने वालों से दूरी बनाये रखनी है चाहे वह घर का ही सदस्य क्यों न हो। पहले तो उन्हें नशा करने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे का सेवन बढ़ता जा रहा है जिसकों रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में भी विस्तार से बताया व कहा कि अगर कोई बैड टच करता है तो उसका विरोध किया जाना चाहिए, अपने परिजनों को इसके बारे में बताना चाहिए ताकि इससे बचा जा सके। वहीं कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हेल्प लाइन का नंबर जारी किया गया है। इस मौके पर अखिल भारतीय महिला परिषद मसूरी शाखा की अध्यक्ष आशा गुप्ता, सचिव रजनी अरोड़ा, रमनजीत कौर, उषा धनाई, हरजिंदर बढे़रा, अनीता सक्सेना आदि मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य कमल शर्मा ने प्रधानाचार्या व शिक्षिकाओं सहित बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई का आभार व्यक्त किया।