निर्माणाधीन हाइवे की जद में आये मकान-दुकान हटवाए तारीख पर बुला बिना मुवावजा दियें तोडी मंंदिर की दीवार  रिटायर्ड शिक्षक दो साल से उचित मुआवजा के लिए लड रहा कानूनी लडाई प्राण प्रतिष्ठा किये बनायें शिव मंदिर में लगा दी शिक्षक ने अपनी जमा पूंजी

0
238

शामली,कैराना। एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची राजस्व एवं एनएचएआई की टीम ने निर्माणाधीन हाइवे की जद में आये एक मकान व दो दुकानों समेत अन्य निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया।
शनिवार को राजस्व विभाग एवं एनएचएआई की टीम एसडीएम शिवप्रकाश यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव काकौर में पहुंची। जहां टीम ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 709एड़ी की जद में आये निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई। यहां एक मकान, दो दुकान व बाथरूम आदि को जेसीबी मशीन से तुड़वाया गया। इसके अलावा टीम ने हाइवे की जद में आ चुकी गांव मन्नामाजरा के बस स्टैंड के समीप स्थित एक मकान की दीवार को भी जेसीबी से ध्वस्त कराया। यहां स्थित धार्मिक स्थल के मुआवजे को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। पिछले दो साल से रिटायर्ड शिक्षक अशोक कुमार शर्मा अपने उचित मुवावजे के लिए लड रहा है कानूनी लड़ाई नहीं हुई आज तक कोई सुनवाई। आज तारीख थी तो कुछ तहसील के कर्मचारी आये और बोला कि तहसील दिवस हैं अपर जिलाधिकारी भी वहीं मौजूद हैं आज बैठकर मुआवजे का फैसला कर लेते हैं यह कह कर अशोक कुमार शर्मा की पत्नी मालती शर्मा को अपने साथ तहसील ले आते हैं और शिक्षक अशोक कुमार शर्मा को अपने साथ जबरन कहीं अन्य जगह ले जाते हैं। ओर इनके ना होने पर मंंदिर की दीवार बुल्डोजर चला कर तोड़ देते हैं। बिना मुआवजा दियें इस तरह मंंदिर की दीवार तोडना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीडित अशोक कुमार शर्मा ने पोर्टल के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग जिलाधिकारी जसजीत कौर से की है। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारी व निर्माण कम्पनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम शिवप्रकाश यादव का कहना है कि हाइवे की जद में आये कुछ निर्माणों को अधिग्रहण की प्रकिया पूर्ण होने के बाद हटवाया गया है। शेष निर्माणों को भी शीघ्र हटवाया जायेगा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।