महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ।

0
319

देहरादून 18 सितंबर। अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा आज महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कार्यक्रमों के क्रम में आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह व श्री अग्रसेन महाराज के जीवन से जुड़े प्रसंग राज पैलेस गुरु में प्रारंभ हुए जो आज से आगामी 24 सितंबर तक 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन होंगे।यह भागवत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित होगी। आज हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज से 108 महिलाओं की तिरंगा कलश यात्रा कथा स्थल तक संपन्न हुई जिसमें आगे आगे शीश पर भागवत ग्रंथ व अग्र भागवत ग्रंथ को लेकर कथा के मुख्य यजमान व श्रद्धालु चल रहे थे और उनके पीछे मातृशक्ति पीले रंग के विशेष परिधान में सुंदर कलश को अपने शीश पर धारण कर चल रही थी, अंत में दिव्य रथ में श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास श्री ऋषि कृष्ण जी महाराज चल रहे थे।
कलश यात्रा ने कथा स्थल में आकर विश्राम किया कलशो को व्यासपीठ पर विराजमान किया गया इसके पश्चात व्यास जी ने कथा की अमृत वर्षा।
सर्व प्रथम पवित्र ग्रंथों की व व्यास जी की तिलक लगाकर माल्यार्पण पर पूजा अर्चना की गई सभी को प्रसाद वितरित किया गया बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम जय हो लड्डू गोपाल हमारे शहीद अमर रहे जोरदार जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ हुई।
आज की कलश यात्रा विशेष रूप से सीमाओं पर लड़ रहे जवानों को अमर शहीदों को समर्पित रही।
श्री राधे कृष्ण की झांकी ने किया मोहित
इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, फतेहचंद गर्ग, सतीश कंसल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, सोहनलाल अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल (मुख्य यजमान) रीता अग्रवाल ,रीना अग्रवाल,आभा अग्रवाल, इंदू अग्रवाल, रीना सिंघल, अपर्णा गोयल कमलेश निर्मल गोयल, मेघा गर्ग, रीना मित्तल, निशा रमेश गुप्ता, अजय देवगन, विनीत गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता ,उमेश गौरव मित्तल, विजय गुप्ता एडवोकेट, विकी गोयल, नवीन गुप्ता, अनुराग अग्रवाल महेशचंद्र गर्ग,महावीर अरुण अग्रवाल, संजय कुमार गर्ग बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित उपस्थित रहे।