गुलाबी का प्रतीक राज पथ बना इतिहास अब “कर्त्तव्य पथ” नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण

0
5104

नई दिल्ली। किंगवे यानि राज पथ गुलामी का प्रतीक इतिहास बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 28 फुट ऊंची मूर्ति का बटन दबाकर अनावरण किया। राज पथ “कर्त्तव्य पथ” के नाम से जाना जायेगा।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज नई दिल्ली।