सीबीआई जांच न कराकर मुख्य अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रह है सरकारः कापड़ी

0
158

देहरादून। सीबीआई जांच की मांग को न मानकर एवं भर्तियां निरस्त करके मुख्य अपराधियों को बचाने का कृत सरकार द्वारा किया गया है जबकि प्रदेश में युवा और विपक्ष निरंतर मांग कर रहा है कि चयन आयोग की सभी भर्तियों की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए जिससे इन भर्ती प्रकरणों में ऊंचे पदों पर बैठे सफेदपोशों कोे कठोर दंड मिल सके।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह बात उपनेता सदन भुवन कापड़ी द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि विपक्ष द्वारा इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है परंतु सरकार सीबीआई जांच मांग को न मानकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से न्याय नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार विपक्ष के लोगों द्वारा निरंतर कहने के बावजूद भी भर्ती प्रकरण एवं अधीनस्थ चयन आयोग की संपूर्ण जांचें सीबीआई से न करा कर बड़े दोषियों को बचाने का काम कर रही है उन्होने कहा कि हाकम सिंह को बली का बकरा बनाकर सरकार अपने नुमाइंदों को बचाने का काम कर रही है जिससे प्रदेश का युवा काफी निराश है क्योंकि अगर सीबीआई जांच होती तो सभी सफेदपोश अपराधियों को उनके कृत की सजा मिलती और प्रदेश के युवाओं के साथ न्याय होता परंतु भाजपा सरकार द्वारा भर्तियों को निरस्त कर मात्र अपना पल्ला झाड़ लेना सरकार की मशंा पर सवाल खड़े करता है। उन्होने कहा कि हम भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य को देखते हुए अधीनस्थ चयन आयोग की सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए ताकि आम जनमानस व युवाओं का सरकार पर भरोसा कायम रहे और अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिले ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करने का प्रयास न करें।